शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 376.26 (0.52%) अंकों की बढ़त के साथ 72,426.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 129.96 (0.59%) अंक मजबूत होकर 22,040.70 के लेवल पर बंद हुआ।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में विप्रो, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी शामिल रहे, जबकि सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, एसबीआई, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।
