भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन: जेपी नड्डा बोले- मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा
नई दिल्ली। भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया है। पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन की शुरुआत की। इस मौके पर जेपी नड्डा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक भाजपा के लिए उपलब्धियों भरा रहा है।
नड्डा ने कहा कि 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है। हमने आपातकाल देखा है। चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है। लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है।
जेपी नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में पांच राज्यों में भाजपा की सरकार थी, लेकिन फिलहाल 12 राज्यों में भाजपा और 17 राज्यों में राजग सत्तारूढ़ है. पश्चिम बंगाल में भाजपा 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई. हम अगली बार राज्य की सत्ता में आएंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2022 में बड़ी जीत के साथ उत्तर प्रदेश में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी, उत्तराखंड में भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्तारूढ हुई और हाल में तीन राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीता।
नड्डा ने दावा किया है कि बंगाल में भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी। उन्होंने कहा है कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा देश के प्रधान सेवक, जो देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वो पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते हैं।
