सपा-कांग्रेस में सुलझा सीटों का पेंच, कांग्रेस को मिलीं 17 सीटें
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष अब सीट बंटवारे को लेकर गंभीरता दिखा रहा है। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर तमाम रुकावटों को पार करते हुए बात फाइनल हो गई है। इस बारे में खुद अखिलेश यादव ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन होगा।
सूत्रों के मुताबिक, सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। दोनों दलों के बीच हुए निर्णय के मुताबिक, कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी। बाकी सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। हाथरस सीट से सपा और सीतापुर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार लड़ेगा। अमेठी ओर रायबरेली सीट पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कांग्रेस से अविनाश पांडे व अजय राय और सपा से राजेंद्र चौधरी और नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहेंगे।
इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि अंत भला तो सब भला। उन्होंने कहा कि गठबंधन होगा, किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। जल्द ही सब स्पष्ट हो जाएगा। कुछ ही घंटों में सबकुछ सामने आ जाएगा। जल्द ही दोनों दलों के बीच इस मुद्दे पर एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी रखी जा सकती है।
बता दें समाजवादी पार्टी ने अभी तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सपा ने संभल, बदायूं, फिरोजाबाद, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रूखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, मैनपुरी, एटा, खीरी, बस्ती, गोरखपुर, बरेली, हमीरपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, कैराना, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।
