शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.59 फीसदी या 434 अंक की गिरावट के साथ 72,623 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.64 फीसदी या 141 अंक की गिरावट के साथ 22,055 पर बंद हुआ।
बुधवार को निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक उछाल टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, जेएसडबल्यू स्टील और सनफार्मा में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक गिरावट बीपीसीएल,एनटीपीसी, कोल इंडिया, पावरग्रिड और विप्रो में दर्ज की गई।
