Nov 12 2025 / 12:38 AM

पीएम मोदी ने समुद्र में लगाई डुबकी, बोले- पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना दिव्य अनुभव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पीएम मोदी ने समुद्र में स्कूबा डाइविंग करके एक अनोखे अनुभव का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका नगरी के भी दर्शन किए।

उन्होंने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। उन्होंने कहा कि मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें। इस दौरान पीएम मोदी ने समुद्र में मोर के पंख भी अर्पित किए।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने बेट द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की और भगवान कृष्ण से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद, उन्होंने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास का प्रतीक है।

बता दें कि पीएम मोदी ने द्वारका के पास अरब सागर में नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइविंग की। पीएम मोदी गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुई बीच इलाके में पहुंचे थे और वहां से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डुबकी लगाई।

बता दें कि द्वारिका को भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था। इसलिए इसे धार्मिक नगरी कहा जाता है। यहां द्वारिकाधीश मंदिर स्थित है। जहां दर्शन करने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अब धार्मिक नगरी द्वारिका पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध होती जा रही है। ऐसे में द्वारका के तट पर स्कूबा डाइविंग करना भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

Chhattisgarh