Nov 12 2025 / 12:55 AM

पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, बोले- संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा की और संदेशखाली हिंसा के मामले पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ये तक कह दिया है कि संदेशखाली की घटना पर ममता बनर्जी की सरकार को शर्म आनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला। मुख्यमंत्री दीदी ने बंगाल सरकार ने टीएमसी के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी। टीएमसी के राज में टीएमसी का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि संदेशखाली की घटना पर राजा राम मोहन राय की आत्मा रोती होगी।

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 21वी सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है। देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है। हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है।

पीएम मोदी ने इस साल पश्चिम बंगाल में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के महत्वपूर्ण आवंटन का उल्लेख किया, और इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के बुनियादी ढांचे के विकास से स्थानीय आबादी के लिए कई अवसर खुलते हैं। उन्होंने 2014 की तुलना में बजटीय आवंटन में तेजी से वृद्धि का उल्लेख किया, जो क्षेत्रीय विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पीएम मोदी ने पिछले दशक में पश्चिम बंगाल में 150 से अधिक नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के साथ-साथ पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को रेखांकित किया, जिससे बंगाल के लोगों के लिए रेल यात्रा का अनुभव समृद्ध हुआ।

पीएम मोदी ने कहा, मेरी गारंटी है, मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है। मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है। जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा।

Chhattisgarh