Nov 12 2025 / 12:57 AM

पश्चिम बंगाल: कृष्णा नगर में बोले पीएम मोदी- टीएमसी का मतलब है तू, मैं और करप्शन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नादिया जिले के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रु. रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम मोदी ने कृष्णानगर में रोड शो किया। पीएम मोदी ने कृष्णा नगर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान जनता को टीएमसी के नाम का असली मतलब बताया। उन्होंने कहा कि अब इसका मतलब तू, मैं और करप्शन है।

पीएम मोदी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। टीएमसी को बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।

पीएम मोदी कहा कि, जब परिवहन की रफ्तार बढ़ेगी, तो ओद्योगिक गतिविधियां भी तेज होंगी। इस इलाके के किसानों को भी फायदा पहुंचेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा है। लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया। यही कारण है कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी लगातार कोशिश कर रही है कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाएं। मोदी ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को बदनाम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार हर स्कीम को स्कैम में बदल देती है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के छह करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। ये योजना अगले पांच साल तक चलती रहेगी ये मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के लोग गरीबों का राशन लूटने से भी पीछे नहीं रहते। आने वाले पांच वर्षों में बीजेपी सरकार निवेश और नौकरी के अनगिनत अवसर बनाने वाली है ये समय पश्चिम बंगाल के लिए भी अभूतपूर्व बदलाव का समय है। जिसके लिए लोकसभा चुनाव से ही शुरुआत करनी होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि, टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है। ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे। यहां की राज्य सरकार क्या काम कर रही है। उसका उदाहरण पश्चिम बंगाल का पहला एम्स है। मोदी ने बंगाल को पहला एम्स देने की गारंटी दी थी और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।

पीएम मोदी ने कहा कि, नादिया जिले में बना एक हजार बैड का आधुनिक अस्पताल बहुत सारी सुविधाएं लेकर आया है, रोजगार के अवसर लेकर आया है। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार को कल्याणी एम्स के बन जाने से दिक्कत है। वो कह रही है कि इसकी परमिशन क्यों नहीं ली। पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गोलाबाजों को भूमि माफिया को लूट की गुंडागर्दी की खुली परमिशन, लेकिन इतने बड़े अस्पताल को लेकर टीएमसी सरकार पर्यावण से जुड़ी परमिशन का अडंगा लगा रही है।

Chhattisgarh