Nov 12 2025 / 12:57 AM

बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, इस वजह से लिया फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। राजनीति छोड़ने की घोषणा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि कृष्णानगर का उनका क्लीनिक मेरा इंतजार कर रहा है और मैं अब अपने ईएनटी क्लिनिक लौट रहा हूं।

डॉ. हर्षवर्धन ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा कि तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर में मैंने पांच विधानसभा और दो लोकसभा चुनाव लड़े। जिन्हें मैंने बड़े अंतर से जीता। इस, दौरान मैं पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर रहा। अंतत: अब मैं अपने काम पर वापस लौटना चाहता हूं।

डॉ. हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में प्रवेश लिया, तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का उत्साही प्रशंसक रहा हूं। तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा। वे मुझे केवल इसलिए मना सके क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब हमारे तीन मुख्य दुश्मनों – गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का अवसर था।

डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा कि बिना पछतावे के मैं कहना चाहता हूं कि यह एक अद्भुत पारी रही। जिसके दौरान आम आदमी की सेवा करने का मेरा जुनून शांत हो गया। मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया, यह विषय मेरे दिल के करीब है। मुझे पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक कोविड​​​​-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर और फिर पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने भी राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था। दोनों नेताओं ने ऐसे समय में राजनीति को अलविदा करने की घोषणा की है। जब लोकसभा चुनाव की तारीखों का कुछ ही दिनों में ऐलान होने वाला है। बता दें कि हर्षवर्धन मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।

Chhattisgarh