पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर, जया किशोरी समेत 23 को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से किया सम्मानित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 देकर 23 युवाओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कथावाचक जया किशोरी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी शामिल थीं।
पुरस्कार 20 श्रेणियों में प्रदान किए गए, जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैंपियन अवार्ड, सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सबसे प्रभावशाली कृषि-निर्माता, वर्ष के कल्चरल एम्बेसडर और सर्वश्रेष्ठ ट्रेवल क्रिएटर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिएटर अवार्ड पुरस्कार श्रेणियाँ शामिल हैं।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आप वो लोग हैं जिन्होंने अपने लिए जगह बनाई है और यही कारण है कि आप भारत मंडपम में हैं। यही वह जगह है जहां जी 20 का आयोजन किया गया था और विश्व का भविष्य कैसे निर्मित हो, इसके लिए चर्चा की गई।
आज भारत का भविष्य कैसे निर्मित हो, इस पर चर्चा करने के लिए आप सभी यहां एकत्र हुए हैं। जब समय बदलता है, तब एक नया युग शुरू होता है, तो किसी भी देश की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह उसके अनुरूप ढले। आज, भारत मंडपम में, भारत उसी जिम्मेदारी को निभा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, आज जिन लोगों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, मैं उन्हें बधाई देता हूं इस अवॉर्ड से करीब 1.5 से 2 लाख रचनात्मक दिमाग जुड़े हुए हैं। यह बड़ा संयोग है कि पहली बार राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार का आयोजन महाशिवरात्रि पर किया जा रहा है।
‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ में पीएम मोदी ने कहा, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं। मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आज मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है। मैं देश और दुनिया की महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
