Nov 12 2025 / 2:07 AM

ममता बनर्जी ने सगे भाई से तोड़ा नाता, बोली- मेरे परिवार नाम की कोई चीज नही

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।

दूसरी ओर बाबुन के बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए ममता बनर्जी ने उनसे रिश्ता तोड़ने तक की बात कह डाली। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, उनका लालच भी बढ़ता है। हमारे परिवार में कुल 32 लोग हैं। मैं उन्हें अपने परिवार का सदस्य नहीं मानती। आज के बाद कोई भी उन्हें मेरे भाई के रूप में पेश नहीं करेगा। मैंने उनसे अपना रिश्ता तोड़ने का पूरी तरह से फैसला कर लिया है।

ममता बनर्जी ने बुबुन बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वह मेरा भाई नहीं रहा। आज से मैं उससे सारे रिश्ते तोड़ती हूं। मेरा परिवार और मैंने खुद को उससे दूर कर लिया है। वह भूल गया है कि जब हमारे पिता का निधन हुआ तो पालन-पोषण कैसे हुआ था। वह जब ढाई साल का था। मैं 35 रुपये कमाती थी और उसका पालन पोषण करती थी।

बता दें कि स्वपन बनर्जी इस समय अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए दिल्ली में हैं। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस को हावड़ा लोकसभा सीट के लिए किसी अन्य सक्षम उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए था। उन्होंने कहा, हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से मैं खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं। कई सक्षम उम्मीदवारों की अनदेखी की गई।

Chhattisgarh