Nov 12 2025 / 3:27 AM

तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, बोले- पहले बीआरएस की महालूट, अब कांग्रेस की बुरी नजर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण के दो राज्यों के दौरे पर हैं. तेलंगाना के नगरकुर्नूल में पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है। हालांकि, तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही ऐसा लग रहा है जैसे लोगों ने नतीजे तय कर लिए हैं। समाचार चैनलों द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, यह स्पष्ट है कि भाजपा के लिए यह होने वाला है, अबकी बार, 400 पार।

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। यह एनडीए और मोदी की प्राथमिकता रहा है। पिछले 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा बीआएस का था। कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले बीआरएस की महा लूट और कांग्रेस की बुरी नजर, कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए 5 वर्ष भी बहुत हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सात दशकों में कांग्रेस ने देश को झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस तेलंगाना का विकास कभी नहीं कर सकती। कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC, ST, OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। बदलाव तब आया जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया, क्योंकि बदलाव की एक गारंटी है और वह मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस भी कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है। केसीआर तो कहते हैं कि भारत को नए संविधान की जरूरत है। क्या ये बाबा साहब डॉ अंबेडकर को अपमानित करने का कृत्य नहीं है? केसीआर ने दलित बंधु योजना से दलितों को धोखा दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ तेलंगाना की लोगों तक पहुंचे इसके लि हमने काम किया। तेलंगाना के गरीबों के लिए एक करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं। तेलंगाना के एक करोड़ 50 हजार से ज्यादा लोगों का बिमा किया गया है। छोटे 67 लाख से ज्यादा उद्यमियों को मुद्दा लोन का लाभ मिला है, तेलंगाना के 80 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिला है।

Chhattisgarh