तमिलनाडु के सेलम में बोले पीएम मोदी- इंडी अलायंस वाले लोग हिंदू धर्म का अपमान करते हैं
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर हैं। इस बीच आज सुबह उन्होंने केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया। इसके बाद वे तमिलनाडु के सेलम पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने एक रोड शो किया। इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साथा।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते सप्ताह में मुझे अनेक बार तमिलनाडु आने का सौभाग्य मिला, आप सबके दर्शन करने का सौभाग्य मिला। तमिलनाडु में बीजेपी को मिल रहा ये जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है। पूरा देश इसकी चर्चा कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं कोयंबटूर में जनता जनार्दन के बीच था। बीजेपी और मोदी को एनडीए और मोदी को जो जनसर्मथन मिल रहा है ये जो आशीर्वाद मिल रहे हैं उसने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट बीजेपी को जाएगा, एनडीए को जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि डेवलप तमिलनाडु के लिए एनडीए के मिशन को एक और नई ऊर्जा मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि सेलम मैं कई बार आया हूं और आज जब मैं सलेम आया हूं तो पुरानी यादें भी ताजा हो गई।
40-45 साल पहले जब मैं कैलास मानसरोवर की यात्रा पर गया था तो सेलम का एक नौजवान रत्तावेल मेरे साथ मेरे ग्रुप में था रत्तावेल मुझे थोड़ी बहुत तमिल सिखाने की कोशिश करता था। उससे मुझे सेलम के विषय में तमिलनाडु के विषय में बहुत कुछ जानने को मिलता था। मेरे मन में तब से सेलम के प्रति एक आकर्षण रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि रत्तावेल ने कैलास मानसरोवर से आने के बाद यहां एक रेस्टोरेंट चालू किया था। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां सेलम में बहुत आत्मीयता केएन लक्ष्मण जी से भी थी, उन्होंने तमिलनाडु में बीजेपी के विस्तार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इमरजेंसी के समय में उन्होंने बहुत बड़ा संघर्ष किया था। उन्होंने बहुत सारे स्कूल भी शुरू करवाएं। आज सेलम आया हूं तो ऑडिकर रमेश की याद आना भी बहुत स्वाभाविक है। दुर्भाग्य से आज सेलम का वो मेरा रमेश हमारे बीच नहीं हैं। पार्टी के लिए रमेश दिन रात काम करने वाला हमारा छात्र था, वे अच्छे प्रवक्ता थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो चुनाव अभियान की शुरूआत हुई है, लेकिन इंडी गठबंधन के प्लान उनकी पहली रैली में ही, उनका मैनीफेस्टो उनके बद इरादे खुलकर के सामने आ गए हैं। मुंबई की शिवाजी पार्क में इंडी गठबंधन ने खुलेआम घोषणा की है कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।
ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग जानबूझकर हिंदू आस्था का अपमान करते हैं और इसके खिलाफ उनके द्वारा हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है। उन्होंने कहा, इंडी अलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान द्रमुक और कांग्रेस का इंडी अलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।
