Nov 10 2025 / 9:44 AM

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 81,000 का स्तर पार करने में सफल रहा। दूसरी ओर, निफ्टी भी 24,800 का स्तर पार कर गया। आखिरकार सेंसेक्स 626.91 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ 81,343.46 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 187.85 (0.76%) अंक मजबूत होकर 24,800.85 के स्तर पर बंद हुआ।

वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए हाई पर पहुंचने में भी सफल रहे। जहां 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 81,522.55 के नए हाई पर पहुंचने में सफल रहा, वहीं 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी भी अपने नए उच्चतम स्तर 24,837.75 पर पहुंच गया। इस दौरान आईटी शेयरों में जबरस्त तेजी दिखी।

Chhattisgarh