स्वच्छता में यूँ ही शिखर पर नहीं है इंदौर
वार्ड 43 श्रीनगर एक्सटेंशन की आदर्श बैकलाइन में विभिन्न खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन
इंदौर। बीते कई वर्षों से इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है। यहाँ नागरिकों में स्वच्छता के लिए अभूतपूर्व चेतना विकसित है। वहीं नगर निगम प्रशासन भी स्वच्छता के मापदंडों को बनाए रखने के लिए सतत् प्रयास करता है। इंदौर शहर की सड़कें ही नहीं अपितु विभिन्न कॉलोनियों की बैकलाइन भी स्वच्छ और सुंदर बनायी गई है। आम तौर पर कॉलोनियों की बैकलाइन में गंदगी देखने को मिलती है, लेकिन इंदौर के वार्ड क्रमांक 43 श्रीनगर एक्सटेंशन की आदर्श बैकलाइन में साइकिलिंग, कैरम, बैडमिंटन के साथ ही अन्य खेल गतिविधियाँ की जा सकती है। गत दिवस महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने यहाँ की आदर्श बैकलाइन में साइकिलिंग तथाकैरमआदि का खेलों में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विनी शुक्ल, श्री राजेश उदावत, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता दिनेश सोनगरा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहें।
