Nov 10 2025 / 6:41 PM

अर्जुन कपूर ने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में मैंने दो बूट कैंप किए!’’

बॉलिवुड अभिनेता, अर्जुन कपूर अपेक्षित शरीर पाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। शरीर बनाने की सबसे बड़ी मुश्किल, मोटापे से पीडि़त रह चुके अर्जुन ने बताया कि हाल ही में वो अपने ट्रेनर, ड्रू नील के साथ दो गहन बूटकैंप करने के लिए मुंबई से बाहर गए थे। अर्जुन के शरीर में आया भारी बदलाव उनकी नई फिल्मों, एक विलेन, कुत्ते आदि में देखने को मिलेगा।

अपने शारीरिक परिवर्तन के कारण लोगों का विस्तृत स्नेह प्राप्त करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘‘इस समय में अपने शरीर से ज्यादा से ज्यादा मेहनत करा रहा हूँ ताकि मैं सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में बना रहूँ। मैं निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहता हूँ और मैं हमेशा यही करता रहूँगा। मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं कि मेरे शरीर की स्थिति के कारण मुझे अन्य लोगों के मुकाबले दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। इसी से मेरी दृढ़ इच्छाशक्ति और ज्यादा मजबूत होती है और इस समय मैं इसी भावना के साथ जी रहा हूँ।

अर्जुन ने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में मैंने अपने ट्रेनर ड्रू नील के साथ दो बूट कैंप किए हैं। वो मुझे शहर से बाहर ले गए और हमने हर बूट कैंप के लिए दो हफ्तों से ज्यादा समय वहां बिताया तथा सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने का प्रयास किया। मैं ड्रू का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझमें भरोसा किया तथा मुझे और ज्यादा सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया।’’

अर्जुन ने बताया, ‘‘मैं लंबे समय तक एक ही खाना खाने और स्थिर रूप से उसका पालन करने के अनुशासन के साथ काम कर रहा हूँ। आने वाले दिनों में मैं खुद को ज्यादा बेहतर एवं चुस्त बनाने के लिए काम करता रहूँगा।’’

Chhattisgarh