दिल्ली हाईकोर्ट से ‘आप’ को बड़ा झटका, कहा- एलजी के खिलाफ विवादित पोस्ट हटाएं
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने आप नेताओं से दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने एलजी सक्सेना और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से रोके जाने की मांग मंजूर कर ली है।
इसके साथ ही कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आदेश दिया है कि एलजी के खिलाफ जो विवादित पोस्ट किया था उसे हटाने के लिए कहा है। बता दें कि एलजी सक्सेना ने उन आरोपों के चलते दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था जिसमें आम आदमी पार्टी ने खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष रहते हुए 1400 करोड़ रुपये के घोटाले में उन्हें शामिल बताया था।
बता दें कि जब से नई शराब नीति आई थी उसको लेकर एक्शन में एलजी थे उसके बाद मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए। उसके बाद एलजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार बढ़ती गई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से एलजी को लेकर कई तरह के ट्विट्स किए और सवाल खड़े किए गए थे। लगातार विवादित पोस्ट किए थे दिल्ली सरकार एलजी को टारगेट कर रही थी। जिसको लेकर एलजी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत कई के विरुद्ध दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। एलजी की मानहानि से जुड़े मामले में की गई अपील पर हाई कोर्ट ने आज अंतरिम आदेश दिया है।
