जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बुधवार को आतंकवाद के सफाए में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल में एक एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकवादी कमांडर शाम सोफी को मार गिराया है।
इसकी पुष्टि आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने की है। यह एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में हुआ है। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा, शीर्ष JeM कमांडर आतंकवादी शाम सोफी त्राल मुठभेड़ में मारा गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके में तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकवादी कमांडर शाम सोफी को ढेर कर दिया गया है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
