Nov 12 2025 / 4:49 AM

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इससे पहले पॉलिटिकल पार्टीज की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की छठी लिस्ट भी जारी हो गई है।

बीजेपी की लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने राजस्थान के दौसा से सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, करौली धौलपुर के सांसद डॉ मनोज राजौरिया का भी टिकट कट गया है। मनोज की जगह इंदू देवी जाटव को बीजेपी ने टिकट दिया है।

दौसा से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है। भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

उधर, मणिपुर की एक सीट के लिए भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। मणिपुर इनर से सांसद केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का टिकट कट गया है। राजकुमार की जगह बीजेपी ने टी बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को राजस्थान से सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और अजमेर से भागीरथ चौधरी को फिर से मैदान में उतारा है। भागीरथ चौधरी को पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में उतारा गया था लेकिन वह चुनाव हार गये थे। पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह और झुंझुनू से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया है। दोनों पूर्व विधायक हैं।

पार्टी द्वारा घोषित सात उम्मीदवारों में से तीन महिला हैं। आज घोषित हुए उम्मीदवारों में एक महिला हैं। भाजपा ने प्रियंका बालन को गंगानगर से, मंजू शर्मा को जयपुर से और महिमा विश्वेश्वर सिंह को राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा है।

महिमा विश्वेश्वर सिंह उदयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य हैं। वह भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं। वह राजपूत बहुल राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। राजसमंद लोकसभा सीट सांसद दीया कुमारी के 2023-विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद खाली हो गई थी।

Chhattisgarh