लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं सूची, अमरावती से नवनीत राणा को दिया टिकट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें बीजेपी ने महाराष्ट्र की अमरावती सीट से नवनीत राणा को टिकट दिया है। वे वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं। वहीं, कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से भाजपा ने गोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी पहले ही महाराष्ट्र की 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी ने पहले दो चरणों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। पहली सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम थे। दूसरी लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम थे। अब तीसरी लिस्ट में नवनीत राणा के नाम का ऐलान किया है।
उम्मीदवार बनाये जाने के के बाद नवनीत राणा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देती हैं। पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वह अभारी हैं।
