Nov 11 2025 / 7:47 PM

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाके की कॉल, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इजरायल दूतावास के पीछे खाली पड़ी प्लॉट में धमाके की जानकारी मिली है। आज शाम 5 बजकर 47 मिनट में फायर ब्रिगेड को कॉल मिली कि इजराइल दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाका हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह कॉल मिलते ही फायर विभाग की एक गाड़ी तुरंत दूतावास पर भेजी गई। लेकिन जांच में किसी तरह के ब्लास्ट की जानकारी नहीं मिली। बता दें कि अभी फायर और अन्य सुरक्षा एजेंसियां द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वो कॉल कहां से आया और किसने किया। पुलिस ने फिलहाल दूतावास से जुड़े आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर दी है। लोगों को उस तरफ जाने से रोक दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि धमाके की आवाज कुछ लोगों ने सुनी है, लेकिन यह धमाका किस चीज का था, यह नहीं पता चल पाया। बता दें कि यह इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है।

Chhattisgarh