Nov 10 2025 / 10:56 PM

Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान, 7 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर दिया है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार आयकर की सीमा में बदलाव कर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को राहत देगी।

सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 7 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 5 लाख रुपए थी। वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स छूट 2.5 लाख से बढ़कर 3 लाख हुई रुपए कर दी गई है। इसके अलावा 9 लाख तक आय पर सिर्फ 45 हजार का इनकम टैक्स लगेगा।

इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में आयकर सीमा में बदलाव किया गया था। तब 2 लाख की लिमिट को बढ़ाकर 2.5 लाख किया गया था। फिलहाल अगर किसी की कमाई ढाई लाख रुपए सालाना से कम है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।

वहीं, ढाई लाख से 5 लाख रुपए सालाना तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। फिर 5 लाख से 7.5 लाख पर 10 फीसदी, 7.5 लाख से 10 लाख रुपए की आय पर 15 फीसदी, 10 लाख से 12.5 लाख रुपए की आय पर 20 फीसदी और 12.5 लाख से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की कमाई करने वालों पर पहले की तरह 30 फीसदी टैक्स लगता है।

Chhattisgarh