Nov 12 2025 / 6:34 AM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, हरसिंगार और कदम्ब के पौधे रोपे

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, हरसिंगार और कदंब के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कुमारी कृतिका त्रिपाठी ने अपने जन्म-दिवस पर बहन सुश्री रितिका और पिता श्री दीपक त्रिपाठी के साथ पौध-रोपण किया। श्री राजेश और श्रीमती रजनी कुनसरिया ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे लगाए, उनके परिजन भी साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सर्वश्री अजय सोनी, राकेश अवधिया, अजय चौहान, राम अवतार दांगी, प्रदीप सिंह ठाकुर, अक्षत सिंह और सुश्री भारती अवधिया भी पौध-रोपण में शामिल हुई।

Chhattisgarh