पटना में सिरफिरे शख्स ने सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला
पटना। बिहार से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने सिरफिरे युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
बख्तियारपुर में सिरफिरे युवक ने उनके ऊपर मुक्का चलाया। हालांकि शख्स का ये मुक्का सीएम के चेहरे पर लग नहीं पाया। हालांकि हमला करने वाले शख्स को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का काफिला बख्तियारपुर से सटे बाजार से होकर गुजर रहा था। जिस दौरान उनपर ये हमला हुआ।
दरअसल सीएम एक निजी कार्यक्रम के लिए बख्तियारपुर पहुंचे थे। लोगों से मिलकर जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए मालार्पण करने आगे बढ़े इसी बीच भीड़ में से एक शख्स ने उनपर मुक्का चला दिया। हालांकि मुख्यमंत्री सिरफिरे शख्स के हमले से बच गए। उन्हें इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई चोट भी नहीं आयी।
