कांग्रेस हर योजना में 85 परसेंट कमीशन खाने वाली पार्टी है: पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे। केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अजमेर में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किए। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने माना था 100 पैसे में से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे। कांग्रेस हर योजना में 85 परसेंट कमीशन खाने वाली पार्टी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल बहुत से लोग पूछते हैं, देश में जो बड़े बड़े विकास कार्य हो रहे हैं। उसके लिए मोदी ये पैसा लाता कहां से है। चारों और विकास के काम चल रहे हैं मोदी पैसा लाता कहां से है। मैं बताता हूं पहले पैसे कहां जाते थे और अब कहां जाते हैं। हमारे देश में विकास के कामों के लिए पैसों की कमी कभी नहीं रही।
यह जरूरी है कि जो पैसा सरकार भेजे वो पूरा पैसा विकास के कार्यों में लगे। लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी जो देश के विकास को खाए जा रही थी और खोखला कर रही थी। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने माना था 100 पैसे में से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे। कांग्रेस हर योजना में 85 परसेंट कमीशन खाने वाली पार्टी है।
पीएम मोदी अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली यूपीए सरकार के समय केंद्र सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही थी। जनता से वोट लेकर कांग्रेस जनता को ही कोस रही थी। 2014 में आपने अपने वोट से हालात को विकास और विश्वास में बदल दिया। आज पूरी दुनिया में भारत का यशोगान हो रहा है। पूरी दुनिया के एक्सपर्ट्स बोल रहे हैं कि भारत अति गरीब को समाप्त करने के बहुत निकट है। साथियों आखिर से बदलाव कैसे आया। मोदी ने चार बार प्रश्न पूछकर कहा- इसका जवाब है सबका साथ, सबका विकास और वंचितों को वरीयता।
पीएम मोदी ने कहा कि गारंटी वाली आदत कांग्रेस की पुरानी है। 50 साल पहले कांग्रेस ने इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी और ये गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वास घात है। कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ, यहां राजस्थान के आप लोगों ने भी इसका बहुत नुकसान उठाया है। कांग्रेस ने किस तरह देश की करोड़ों महिलाओं और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया है। इसका उदाहरण कांग्रेस के समय चला टीकाकरण अभियान है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश में टीकाकरण का दायरा कम हुआ।
100 में से 40 गर्भवती महिलाएं और बच्चे ऐसे होते थे, जिन्हें जीवन रक्षक टीके नहीं लग पाते हैं। अगर कांग्रेस होती तो देश में टीकाकरण की कवरेज 100 प्रतिशत होने में 40 साल और लग जाते और कितनी पीढ़ियां बीत जाती। जीवनरक्षक टीके नहीं होने से देश में कितनी बड़ी संख्या में गरीब महिलाओं और बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता। राजस्थान में भी ऐसी महिलाओं और बच्चों को बचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के बैंक खातों में पैसा डाला है। देश का पैसा देश के लोगों के पास जाता है तो विकास दिखता भी है और महसूस भी होता है। ये हम राजस्थान में भी देख रहे हैं। बहुत बड़े रेल नेटवर्क का बिजलीकरण हो चुका है। कुछ समय पहले मुझे वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर-जयपुर-दिल्ली का भी सौभाग्य मिला था। इससे पुष्कर और ख्वाजा के आने वालों को भी लाभ मिला है। दिल्ली मुम्बई फ्रेट कॉरिडोर से भी लाभ मिला है। राजस्थान में टूरिज्म और रोजगार के अवसर बढ़ाने में इससे बड़ी मदद मिली है। बीजेपी 9 सालों में भारत के लोगों ने अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी 9 सालों में बीजेपी सरकार ने आधुनिक हाईवे और रेलवे पर करीब 24 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अगर कांग्रेस की सरकार होती और राजीव गांधी ने जो कहा था उस प्रकार हम विचार करें । तो 20 लाख करोड़ रुपए बीच में ही लुट जाते। ना रेल बनती ना हाईवे बनता। बीजेपी सालों में केंद्र सरकार ने 29 लाख करोड़ रुपए डीबीटी से डायरेक्ट गरीबों के खाते में डाले। अगर कांग्रेस सरकार होती तो 24 लाख करोड़ रुपए बीच में ही लुट जाते। पीएम ने कहा जब लूट की बात होती है ना, तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती। गरीब, दलित पीड़ित, शोषित, अल्पंख्यक, दिव्यांग, महिला, सबको समान भाव से लूटती है
