दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या, 3 हमलावर ढेर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े गैंगवॉर हुआ है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार के दिन यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद ही कोर्ट परिसर में शूटआउट शुरू हो गया और हमलावरों को भी मार गिराया गया है। बताया गया है कि कोर्ट परिसर में हुए इस शूटआउट में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में से एक गैंगस्टर जितेंद्र है, तो वहीं तीन हमलावरों मौजूद हैं। जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे। मामले में बताया गया है कि दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने जितेंद्र को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। सूत्रों की माने तो विरोधी गैंग ने जितेंद्र पर ही हमला किया है।
मामले में जानकारी के मुताबिक जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद कर रखा था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया।
दिल्ली पुलिस की माने तो दो हमलावर वकील को रूप में कोर्ट परिसर में पहुंचे थे, जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद् गोगी पर गोली चला दी। इस मामले में स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर यह घटी थी। कहा जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, जिनमें से एक का नाम राहुल बताया जा रहा है। जिसपर 50 हजार का इनाम है। जबकि एक दूसरा बदमाश है।
स्पेशल सेल ने दिल्ली के मोस्टवांटेड गैंगेस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी को उसके तीन साथियों कुलदीप, रोहित उर्फ मोई और कपिल के साथ वर्ष 2018 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। गोगी पर दिल्ली से 4 लाख और हरियाणा में 2 लाख का इनाम घोषित था। हरियाणा पुलिस ने यह इनाम रागिनी गायिका हर्षिया दहिया मर्डर केस में रखा था। नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान को गोगी गैंग के लोगों ने ही 26 गोलियां मारी थीं।
दिल्ली के अलीपुर गांव के रहने वाले जितेन्द्र गोगी की टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से गैंगवार चलती रही है। ये दोनों पहले दोस्त हुआ करते थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रद्धानंद कॉलेज में हुए चुनावों को लेकर इनमें मनमुटाव पैदा हो गया। इसके बाद टिल्लू ताजपुरिया व उसके साथी राजू ने अपनी गाड़ी पर लिखवा लिया था कि टिल्लू व राजू गोगी के जीजा हैं। इसके बाद गाड़ी को गांव व कॉलेज में घुमा दिया था। यहां से गोगी व राजू की रंजिश शुरू हो गई थी। गोगी ने राजू की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों ही गिरोह में गैंगवार शुरू हो गई थी।
