Nov 10 2025 / 12:59 PM

एण्डटीवी पर धमाल

एण्डटीवी के शो ‘और भई क्या चल रहा है‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के साथ इस हफ्ते ड्रामा, ईष्र्या और सस्पेंस का आनंद उठाने के लिये तैयार हो जाईये। आईये जानते हैं कि इस हफ्ते इन शोज में आखिर क्या होने वाला है:

मेकओवर तूने क्या किया?

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में अपने-अपने पतियों को खुश करने के लिये शांति (फरहाना फातिमा) और सकीना (अकांशा शर्मा) दोनों ही अपना कम्पलीट मेकओवर करवाती हैं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके इस नये लुक पर सिर्फ उनके पति ही नहीं, बल्कि दूसरे लोग भी लट्टू हो जायेंगे। अब देखना यह है कि इन दोनों के ईष्र्यालु पतिदेव- मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिजऱ्ा (पवन सिंह) इस स्थिति से कैसे निपटेंगे? इस ट्रैक के बारे में बताते हुये अकांशा शर्मा ऊर्फ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की सकीना मिजऱ्ा ने कहा, ‘‘शांति और सकीना के मेकओवर न सिर्फ उनके पतियों को बल्कि पूरे मोहल्ले को अपना दीवाना बना दिया है। यह देखकर बाकी पतियों की तरह मिश्रा और मिजऱ्ा भी पजेसिव हो जाते हैं और अपनी पत्नियों के बाहर जाने पर पाबंदी लगाने लगते हैं। अपने पतियों को सबक सिखाने के लिये ये दोनों दो रोडसाइड रोमियोज से झूठा अफेयर चलाती हैं। यह पूरा ड्रामा ईष्र्या को लेकर है और दर्शकों को यह देखकर बहुत मजा आने वाला है।‘‘

दरोगा के घर में पड़ी रेड!

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में पूरा परिवार एक बिन बुलाई मुसीबत के कारण तनाव में है। दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) पर अपने घर में ब्लैक मनी रखने का शक है और इस शक के आधार पर आईटी आॅफिसर इंदर तरनेजा (सुमित अरोड़ा) रेड डालते हैं। क्या आईटी आॅफिसर राजेश (कामना पाठक) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के छिपे हुये खजाने को ढूंढ पायेंगे? एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ का हिस्सा बनने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुये सुमित अरोड़ा ऊर्फ इंदर तरनेजा ने कहा, ‘‘किसी भी इंसान के लिये फिर चाहे उसके पास काला धन हो या नहीं, ‘रेड‘ शब्द ढेर सारा टेंशन देने वाला होता है। इसी तरह जब इंदर का मेरा किरदार हप्पू के घर पर छापा मारता है, तो यह पूरा ड्रामा देखने लायक होगा। पूरे घर को सील कर दिया गया है और परिवार के हर सदस्य की हरकतों पर इंदर की नजर है। क्या इस रेड से राजेश और कटोरी अम्मा द्वारा छिपा कर रखा गया खजाना बाहर निकल आयेगा? हप्पू इस स्थिति से कैसे निपटेगा?‘‘

आउट आॅफ कंट्रोल!

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में माॅडर्न काॅलोनी में हर कोई विभूति (आसिफ शेख) का बेरोजगार होने की वजह से अपमान करता है और इससे विभूति टूट जाता है। हालात, उस समय बद् से बद्तर हो जाते हैं, जब घर लौटते समय विभूति एक खंभे से टकरा जाता है और इसकी वजह से उसका नर्वस ब्रेकडाउन हो जाता है।

इस ट्रैक के बारे में और बताते हुये आसिफ शेख ऊर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘विभूति एक आशावादी इंसान है और खुद पर लगे ‘नल्ला‘ के टैग को हटाने के लिये कुछ न कुछ करने की कोशिश हमेशा करता रहता है। लेकिन यह उसकी बदकिस्मती है कि उसका कोई भी आइडिया चल नहीं पाता है। उसका दिल उस समय टूट जाता है, जब न सिर्फ पूरी माॅडर्न काॅलोनी बल्कि उसकी प्यारी पत्नी अनीता भी उसे निकम्मा कहने लगती है। नर्वस ब्रेकडाउन का शिकार होने के बाद, उसका अपने हाथों पर कोई कंट्रोल नहीं रहता और वह अनजाने में हर किसी को थप्पड़ मारने लगता है। दर्शकों के लिये यह देखना मजेदार होगा कि तिवारी जी, अनीता और अंगूरी भाबी किस तरह विभूति को नाॅर्मल करने का प्रयास करेंगे।‘‘

देखिये ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9:30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर

Chhattisgarh