Nov 11 2025 / 8:32 PM

जम्मू कश्मीर के लेह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

लेह। जम्मू कश्मीर के लेह में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। हालांकि इसमें किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीँ, नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के लेह से 186 किमी दूर उत्तर की तरफ था, इसी के चलते हल्के झटके महसूस किये गए।

इससे पहले कल यानि सोमवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां दोपहर करीब 12 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 रही। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी ने अनुसार इसका केंद्र जमीन के अंदर 5 किमी गहराई में रहा था।

वहीं लेह के अलावा सोमवार देर रात और मंगलवार की सुबह करीब 02:52 बजे अंडमान निकोबार के दिग्लीपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.4 थी। इस भूकंप का केंद्र दिग्लीपुर से 147 किमी उत्तर में बताया गया।

Chhattisgarh