Nov 10 2025 / 6:45 AM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 390 अंक बढ़कर 56,072 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 15,700 अंक को पार कर 114 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। लगातार छठा दिन है जब बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक में अल्ट्राटेक टॉप गेनर रहा। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के स्टॉक भी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, आईटी और फार्मा/हेल्थकेयर स्टॉक दिन भर पिछड़ा रहा। आईटी कंपनी इंफोसिस 1.8% तक गिरकर बंद हुई।

वहीं, एशियाई बाजारों में मिलाजुला दिन रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.1% गिरकर 3,269.97 पर, जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 0.2% बढ़कर 20,609.14 पर बंद हुआ। जापान में बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 0.40% बढ़कर 27,914 पर बंद हुआ।

Chhattisgarh