Nov 11 2025 / 4:28 PM

भंडाई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

आगरा। पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को तेज धमाके के बाद आग लग गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। आग की खबर से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इस हादसे में 2 लोग झुलस गए हैं। आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर दौड़ने लगी। ट्रेन में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक धुआं दिखाई दे रहा था। हालांकि, समय रहते दोनों बोगियों में बैठे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, काफी समय तक ट्रेन में आग लगी रही है।

हादसा आज दोपहर का बताया जा रहा है इसमें आग लगने की सूचना पर रेलवे प्रशासन सतर्क मोड पर आया है। रेलवे और के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन की दो बोगी में आग लगने से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Chhattisgarh