Nov 12 2025 / 1:51 AM

गाजीपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट आई में बारातियों से भरी बस, 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बारातियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन गिरते हुए बस में भयानक आग लग गई। आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर में बस धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे में 10 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और भी इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि मऊ के खिरिया काझा से बारात शादी के लिए गाजीपुर के मरदह में स्थित महाहर मंदिर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बस के ऊपर आ गया। जिससे बस में तज धमाके के बाद आग लग गई। बस में सवार बच्चे, बुजुर्ग और अन्य लोग चिल्लाते हुए मदद के लिए दौड़े।

शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गांव वालों ने आग लगने से झुलसे लोगों को बस से बाहर निकालना शुरू किया। मौके पर स्थानीय डीएम, पुलिस के आला अधिकारी और अन्य बचाव दल के लोग मौजूद हैं। बिजली विभाग ने तारों में करंट बंद कर दिया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Chhattisgarh