Nov 12 2025 / 2:05 AM

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू बने चुनाव आयुक्त, अधीर रंजन चौधरी ने किया नामो का खुलासा

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को फैसला हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इसे लेकर हुई बैठक में 2 नामों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस और सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दोनों चुनाव आयुक्तों के नाम का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि देश को नए दो चुनाव आयुक्त मिल गए। उन्होंने चुनाव आयोग के ऐलान से पहले दोनों चुनाव आयुक्तों के नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू चुनाव आयुक्त चुने गए हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधु का नाम चुनाव आयोग के लिए तय हुआ है।

चौधरी ने कहा कि दो चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए बैठक हुई थी। जिसके लिए वह चुनाव प्रचार छोड़ कर दिल्ली पहुंचे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले ये रिक्तियां नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के खिलाफ जाकर चयन पैनल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को नहीं रखा गया।

रंजन चौधरी के मुताबिक, चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए हुए बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले ही सूची मांगी थी, क्योंकि चयन के लिए नामों की छोटी सूची मांगी गई थी, जिससे हम जांच कर सकते थे।

उन्होंने कहा कि लेकिन इसका मौका मुझे नहीं मिला। चौधरी ने कहा कि मुझे 212 नामों की सूची दी गई थी। रातों-रात 212 लोगों के बारे में जानकारी जुटाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि कमेटी में बहुमत सरकार के पास है। यानी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भी सरकार के मुताबिक ही होगी।

निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। इनमें से एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। वहीं, दूसरे चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने बीती 8 मार्च को अचानक इस्तीफा दे दिया था। गोयल को 21 नवंबर 2022 को यह पद दिया गया था। उनका कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था। लेकिन, उन्होंने इससे पहले ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू, दोनों ही 1988 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं। संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं, ज्ञानेश कुमार संसदीय मामलों के मंत्रालय के सचिव और अमित शाह के नेतृत्व वाले कोऑपरेशन मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं। इनकी नियुक्ति के बाद माना जा रहा है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो जाएगा।

Chhattisgarh