Nov 12 2025 / 3:15 AM

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मृतक जवानों के प्रति जताई संवेदना

घायल जवानों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

रायपुर। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में 4 जवानों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने घटना को दुर्भाग्य जनक बताते हुए पुलिस अधिकारियों को ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री श्री साहू ने कहा है कि जवानों को तनावमुक्त करने की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं। उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। योगाभ्यास कराया जा रहा है और उन्हें अवकाश प्रदान करने के साथ मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा भी प्रदान की गई है। जवान द्वारा किन कारणों से घटना को अंजाम दिया गया है, यह जांच का विषय है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यह पता लगाया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएगा, आगे कदम उठाया जाएगा।

Chhattisgarh