IPL 2023: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
नई दिल्ली। आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हो चुका है। दिल्ली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ ने पिछले साल आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू किया था। ऐसे में अबतक लखनऊ और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 2 ही मैच खेले गए हैं। और इन दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (wk), रोवमैन पॉवेल, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
