Nov 11 2025 / 6:06 AM

कर्नाटक: वोटिंग से पहले बोले पीएम मोदी- मैं कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से समर्थन की अपील की। पीएम मोदी ने कहा बीते दिनों उन्हें राज्य की जनता ने जो प्यार दिया, वह अतुलनीय है। इससे कर्नाटक को सभी सेक्टर में नंबर एक बनाने का उनका संकल्प मजबूत हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर कर्नाटक वासी का सपना, मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है। जब हम साथ आते हैं और अपने लक्ष्य तय करते हैं तो दुनिया में कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं। पीएम ने कहा कि ‘मेरी अपील कर्नाटक के उज्जवल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कई दिनों तक ताबड़तोड़ प्रचार किया। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में 19 जनसभाएं और छह रोड शो किए। बता दें कि कर्नाटक में 5.2 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 9.17 लाख पहली बार मतदान करेंगे। भाजपा ने 224, कांग्रेस ने 223 और जद (एस) ने 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान कल शुरू होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

Chhattisgarh