लोकसभा चुनाव: टीएमसी ने जारी की 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को दिया टिकट
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस की रैली हुई, जिसमें टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों का ऐलान किया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी।
बैरकपुर से अर्जुन सिंह का टिकट काटा गया है। पूर्व क्रिकेटर युसुफ और महुआ मोइत्रा को भी चुनाव टिकट दिया गया है। रैली में टीएमसी के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी दिखे, जिन्होंने मंच पर चढ़ने से पहले घुटनों के बल झुककर नमन किया।
इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एनआरसी लागू होने नहीं देंगे। मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 प्रत्याशियों को सामने लेकर आऊंगी।
टीएमसी ने डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, अलीपुरद्वार से राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाई, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र, बहरामपुर से युसूफ पठान, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, राणाघाट से मुकुल मणि अधिकारी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, बशीरघाट से नुसरत जहां, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
वहीं पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को बहरामपुर से टिकट दिया गया है। बता दें कि वह आईपीएल में कोलकाता की टीम से खेल चुके हैं। दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, दमदम से सौगत रॉय, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, हुगली से रचना बनर्जी को भी टिकट दिया गया है।
