मोदी सरकार ने किसानों को फिर दिया बातचीत का न्योता, कृषि मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
नई दिल्ली। मोदी सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक एमएसपी समेत कई अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बातचीत के लिए किसानों को फिर से न्योता भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम आगे भी किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं। चौथे दौर तक की बातचीत होने के बाद किसान संगठनों की ओर से जो प्रतिक्रिया आई उसे संज्ञान में लेते हुए हम पांचवे दौर की बैठक और एमएसपी की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। मेरी अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और हमारी कोशिश है कि वार्ता से समाधान निकले।
उन्होंने कहा कि हम किसानों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर चर्चा करने को तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि 10 मांगों पर पहले ही सहमति बन चुकी है। बस तीन मांगों को लेकर चर्चा होना है। किसानों की इन मांगों को पूरा करने के लिए कुछ वक्त जरूर लगेगा लेकिन इन्हें पूरा किया जाएगा। अर्जुन मुंडा ने एमएसपी गारंटी को लेकर भी किसानों के सामने सरकार का फॉर्मूला रखा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हम किसानों की 10 मांगों को पहले ही मान चुके हैं। लेकिन जिन तीन मांगों पर पेंच फंसा है उनमें एमएसपी, क्रॉप डायरवर्सिफिकेशन और पराली जलाने के चलते किसानों दर्ज एफआईआर जैसे मुद्दे बाकी हैं। हम इन मामलों पर भी पांचवे दौर में बातचीत करने को तैयार हैं।
बता दें कि आज आंदोलन का 9वां दिन है। आंदोलन के दौरान अब तक अलग-अलग वजहों से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली की ओर बढ़ने से पहले आज सुबह शंभू बॉर्डर पर अरदास की गई। जब कुछ किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर आगे बढ़ने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी दागे गए। जिसके बाद अब शंभू बॉर्डर पर माहौल काफी तनावपूर्ण है। किसानों ने आंसू गैस से बचने के लिए स्पेशल मास्क और इयर बड्स पहने हुए हैं। इसके साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट पर हैं। भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
