Nov 12 2025 / 12:37 AM

जिनकी गारंटी कोई नहीं लेता उनकी गारंटी मोदी लेता है, प्रधानमंत्री ने किया भारत टेक्स 2024 का शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक टेक्सटाइल कार्यक्रमों में से एक, भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। भारत टेक्स 2024 का आयोजन 26-29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कपड़ा क्षेत्र को पूरा सहयोग देने का वादा किया और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आज, भारत दुनिया में कपास, जूट और रेशम के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। लाखों किसान इस काम में लगे हुए हैं। आज सरकार लाखों कपास किसानों का समर्थन कर रही है, उनसे लाखों क्विंटल कपास खरीद रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी कोई गारंटी नहीं लेता है, उनकी गारंटी मैं लेता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम कपड़ा मूल्य श्रृंखला के सभी तत्वों को पांच एफ से जोड़ रहे हैं। पांच एफ की यह यात्रा- फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन, एक तरह से पूरा दृश्य हमारे सामने है। पांच एफ के इस सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए, हम किसानों, एमएसएमई और निर्यात को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमने निवेश और टर्नओवर के मामले में एमएसएमई की परिभाषा में भी संशोधन किया है, इससे वृद्धि होगी उद्योगों का पैमाना और आकार बढ़ेगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत में आज स्केल के साथ-साथ हम इस सेक्टर में स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी इन संस्थानों से जोड़ा जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने भारत टेक्स कार्यक्रम को लेकर कहा कि आज, 100 से अधिक देशों के 3000 से अधिक प्रदर्शक, 3,000 खरीदार और 40,000 व्यापार आगंतुक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक साथ आए हैं। यह कार्यक्रम सदस्यों के लिए कपड़ा पारिस्थितिकी तंत्र से मिलने और अपने विचार साझा करने के लिए एक मंच बन गया है।

Chhattisgarh