रहस्य, रोमांस और ढेर सारा ड्रामा

एण्डटीवी अपने शोज के जरिये हर हफ्ते दर्शकों के लिये रोमांचक कहानियां लेकर आता है। मौका-ए-वारदात के खौफनाक रहस्यों से लेकर और भई क्या चल रहा है?, हप्पू की उलटन पलटन और भाबीजी घर पर हंै के अनलिमिटेड हंसी-ठहाकों और घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की के हाई-वोल्टेज ड्रामा तक, यहां पर दर्शकों के लिये भरपूर मनोरंजन उपलब्ध है। इन शोज की कहानी में आगे क्या होने वाला है, यह जानने के लिये आगे पढ़े!
बैंड बाजा बारात
एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में इस हफ्ते बहुत सारी घटनाएं देखने को मिलेंगी। इस शो में दोनों परिवार गेंदा और वरूण की शादी की तैयारियों में जुटे हैं। इन दोनों की शादी को लेकर सभी लोग बहुत खुश हैं, लेकिन कहते हैं न कि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती। गेंदा को बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां, गेंदा की मां संतोष (यामिनी सिंह) को शादी का खर्चा उठाने के लिये अपने गहनों को बेचना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मनीष ने गलती से शादी के बाद की तारीख के लिये बैंक्वेट हाॅल बुक कर दिया है। एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में गेंदा की भूमिका निभा रही श्रेणू पारिख ने कहा, ‘‘किसी भी लड़की के लिये शादी उसकी जिंदगी का सबके अहम दिन होता है। वह वास्तव में बचपन से ही इस दिन के सपने देखती है। गेंदा भी चाहती है कि उसकी शादी अच्छे से हो जाए, लेकिन उसकी मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वह अपनी बाकी की जिंदगी वरूण की पत्नी बनकर बिताने और जीवन के एक नये चरण में कदम रखने के लिये उत्सुक है, लेकिन उसे एक-के-बाद एक कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वह अपने रास्ते में आने वाली कठिनाईयों को कैसे दूर करेगी? क्या गेंदा और वरूण की शादी तय मुहूर्त के अनुसार हो पायेगी?

रहस्यमय गुलेल
एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात‘ की कहानी में 17 साल की एक लड़की जामुनी (रूपाली राणा) अपने मालिकों रमेश (मोहन भदौरिया) और दाची (शालिनी गौर) को उस फाॅर्म में मरा हुआ पाती है, जहां पर वह काम करती है। बेरहमी से की गई हत्या और लाशों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करना शुरू करती है। वहीं, दूसरी ओर जामुनी को रमेश और दाची की एक पुरानी तस्वीर मिलती है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची भी है। यह छोटी बच्ची कौन है? क्या उसका इन हत्याओं से कोई संबंध है? इस बीच, पुलिस को पता चलता है कि उन दोनों की हत्या में एक गुलेल शामिल है। अब सवाल यह उठता है कि गुलेल से किसी की हत्या कैसे की जा सकती है? इन सारे सवालों का जवाब पाने के लिये ‘मौका-ए-वारदात‘ का आगामी एपिसोड देखिये।

बच्चे हुये सस्पेंड?
एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की कहानी में हवेली के बच्चे – बृज मिश्रा (पंकज सोनी) और नूर मिजऱ्ा (अर्चना शुक्ला) के बीच एक लड़ाई शुरू हो जाती है। मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिजऱ्ा (पवन सिंह) भी बच्चों की इस लड़ाई में कूद पड़ते हैं, जिससे यह मसला और भी उलझ जाता है। ये दोनों ही अपने अपने बच्चों का सपोर्ट करने लगते हैं। बिट्टू (अनु अवस्थी) और पप्पू (संदीप यादव) इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुये आग में घी डालने का काम करते हैं। वे बच्चों से मिलते हैं और बृज को मिजऱ्ा एवं नूर को मिश्रा का एक वीडियो शूट करने के लिये कहते हैं, जिसमें वह प्रिंसिपल को गुब्बारों से मारता नजर आ रहा हो। यह सब देखकर प्रिंसिपल बौखला जाते हैं और बृज एवं नूर दोनों को ही सस्पेंड करने का फैसला करते हैं। कहानी के इस ट्रैक के बारे में बात करते हुये, अंबरीश बाॅबी, जोकि एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में रमेश प्रसाद मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘जब प्रिंसिपल बृज और नूर को सस्पेंड कर देते हैं, तो मिश्रा और मिजऱ्ा दोनों ही परेशान हो जाते हैं और अपने बच्चों का सस्पेंशन खत्म करने के लिये प्रिंसिपल को मनाने की पूरी कोशिश करते हैं। इस पर प्रिंसिपल उनके सामने यह शर्त रखते हैं कि यदि बच्चे टेस्ट में पास हो जायेंगे, तो वह उन्हें स्कूल में वापस ले लेंगे। बृज और नूर को टेस्ट की तैयारियां करवाने के लिये पूरा परिवार एकजुट हो जाता है। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों बच्चे टेस्ट पास कर पायेंगे या नहीं।‘‘

कैसे छुडवायेंगे अम्मा और हप्पू की बुरी आदतें?
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश (कामना पाठक) और पूरा परिवार दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की शराब पीने और जुआ खेलने की बुरी आदतों को लेकर बहुत चिंतित है। परिवार के लोग उन्हें ये बुरी आदतें छोड़ देने के लिये किस तरह समझा पायेंगे? कहानी के इस ट्रैक के बारे में आगे बताते हुये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जब हम किसी बुरी लत का शिकार होते हैं, तो उसका असर सबसे पहले हमारे परिवार पर पड़ता है। वे हमें कभी भी किसी बुरे रास्ते पर चलता हुआ नहीं देख सकते। हमारे शो में भी हप्पू और कटोरी अम्मा ने शराब पीना और जुआ खेलना शुरू कर दिया है और यह उनकी रोजाना की आदत बन गई है। मां और बेटे की शराब और जुए की लत छुड़ाने के लिये पूरे परिवार को निश्चित रूप से कुछ अलग चाल चलनी होगी। दर्शकों को यह देखकर बहुत मजा आने वाला है कि परिवार के लोग कैसे उनकी बुरी आदतों को छुड़वाकर उन्हें सही रास्ते पर लाते हैं!‘‘
ये रोमांस नहीं आसान, एक जलन का दरिया है और डूब के जाना है
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हंै‘ में फिज़ा में रोमांस छाया हुआ है। अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और अनीता भाबी (नेहा पेंडसे) दोनों ही अपने पतियों के साथ प्यार भरे पल बिताने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, अपनी चहेती भाबियों का अपने-अपने पतियों के साथ रोमांटिक होना तिवारी जी (रोहिताश्व गौर) और विभूति (आसिफ शेख) को रास नहीं आ रहा है। उनके रोमांस पर फुल स्टाॅप लगाने के लिये ये दोनों ही एक-दूसरे को चुपके से खाने में मिलाकर एक गोली खिला देते हैं, जिससे उनके मुंह से मरे हुये चूहे के जैसी बदबू आने लगती है। हंसी से भरपूर इस घटनाक्रम के बारे में बताते हुये, आसिफ शेख ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘ईष्र्या आपको किसी भी हद तक ले जा सकती है और विभूति और तिवारी जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इन दोनों ने एक-दूसरे के साथ जो चाल चली थी, वह उन पर भारी पड़ गई है। चुपके से दी गई गोली के करण उनके मुंह से मरे हुये चूहे जैसी बदबू आने लगती है, जिससे न सिर्फ उनकी बीवियां बल्कि दूसरे लोग और यहां तक कि उनकी चहेती भाबियां भी उनसे दूरी बना लेती हैं। यह एक मजेदार और रोमांचक ट्रैक होने वाला है और मैं इतना तो गारंटी के साथ कह सकता हूं कि दर्शक इसे देखकर हंस-हंस कर लोट-पोट हो जायेंगे।‘‘
देखिये ‘मौका-ए-वारदात‘ शाम 7ः00 बजे, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ रात 9ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर