देशभर में कोरोना के 2,424 नए केस, 15 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत मे कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान 2,424 नए एक्टिव केस सामने आए। जबकि 15 लोगों की जानें गई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,756 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 21 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 332 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,424 नए केस सामने आए हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,938 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 28 हजार 79 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 514 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 16 हजार 861 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 60 हजार 497 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 814 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
