Nov 11 2025 / 5:02 AM

24 घंटे में कोरोना के 37,875 नए केस, 369 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर और तीसरी हर की आशंका के बीच देश में एकबार फिर कोरोना मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कई दिनों से कोरोना के केस 40 हजार से कम आ रहे हैं जो राहत की बात है। पिछले हफ्ते जब कोरोना मामलों की संख्या 40 हजार के पार हो गई थी तो सभी की चिंता एक बार बढ़ गई थी।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते कल की अपेक्षा मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 37875 नए मामले सामने आए हैं जबकि 369 लोगों की इस संक्रमण की वजह से जान गई है।

इसी दौरान 39,114 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। अबतक 3,22,64,051 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। इस तरह अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3,91,256 तक पहुंच गई है। देश में फिलहाल कुल मामलों के केवल 1.18% सक्रिय मामले हैं। इससे पहले कल यानी 7 सिंतबर को 31,222 नए मामले सामने आए थे और 290 लोगों की मौत हो गई थी।

Chhattisgarh