24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए केस, 219 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27,254 नए मरीज सामने आए हैं, 37,687 कोरोना बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 219 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद अबतक देश में सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,32,64,175 हो गई है। इन मामलों में से 3,24,47,032 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अबतक 4,42,874 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 78 दिन से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से कम देखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,74,269 रह गई है जो संक्रमण की कुल संख्या का 1.13 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,652 गिरावट देखी गई
रविवार को देश में 12,08,247 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 54,30,14,076 नमूनों की जांच हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक संक्रमण की दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जो कि पिछले 14 दिन से तीन प्रतिशत से कम और पिछले 97 दिन से अब तक पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.11 प्रतिशत है। यह आंकड़ा पिछले 80 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। कोविड-19 के कारण होने वाली मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
