24 घंटे में कोरोना के 11,499 नए केस, 255 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में अपना कहर बरसा चुके कोरोना वायरस का कहर अब कम होने लगा है। राहत की बात ये भी है की देश में हर दिन सामने आ रहे मामलों में कमी के साथ ही वायरस से ठीक हो रहे लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को नए मरीजों का आंकड़ा 166 था। कल की तुलना में देखा जाए तो आज मामले 12.6 फीसदी घटे हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब वायरस के एक्टिव केस कम होकर 1 लाख 21 हजार 888 हो गए हैं। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 481 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 22 लाख 70 हजार 482 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक वायरस रोधी टीकों की करीब 177 करोड़ से खुराक लोगों को दी जा चुकी है। एक दिन पहले 28 लाख 29 हजार 582 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 177 करोड़ 17 लाख 68 हजार 379 डोज़ दी जा चुकी हैं।
