Nov 11 2025 / 10:59 PM

देशभर में कोरोना के 18,257 नए केस, 42 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से जुड़े 18257 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 42 मरीजों की मौत हुई।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,28,690 तक पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की सकारात्मकता दर 4.22 प्रतिशत हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 14,553 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस के हालिया आंकड़े पिछले दिनों के मुकाबले में थोड़े कम हैं। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 18,840 मामले दर्ज किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 42 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,25,428 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कुल 14,553 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।

देश में सक्रिय मामले इस समय 1.28 लाख है। कोरोना के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के हिसाब पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत है। एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 4,32,777 नमूनों की जांच की गई।

Chhattisgarh