Nov 12 2025 / 6:29 PM

मुख्यमंत्री से न्यूक्लियर साइंस इंजीनियरिंग के लिए चयनित छात्र काजिम ने की मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के साथ पेंसिल्वेनिया, स्टेट यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया (यूएसए) में न्यूक्लियर साइंस इंजीनियरिंग के लिए चयनित बिलासपुर विद्यार्थी सैयद काजिम हसन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सैयद काजिम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बताया कि सैयद काजिम का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुआ है। देश से कुल 3 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से एक मात्र सैयद काजिम हसन चयनित हुए हैं।

Chhattisgarh