ओडिशा: मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटरी से उतरे 18 डब्बे, रेस्क्यू जारी
नई दिल्ली। ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान बालासोर जिले में बहनगा के पास ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर रेलवे और रेस्क्यू टीम मौजूद है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पांच एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बोगियों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक 15 घायलों को बोगियों से निकाल जा चुका है। वहीं, कई यात्रियों को निकालने का काम जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
वहीं, पुलिस और रेलवे की टीम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल लोगों को बचाने की कवायद जारी है। वहीं, जिन लोगों के परिजन इस ट्रेन में सवार थे, उन्हे इस बारे में सूचित किया जा रहा है।
