Nov 10 2025 / 12:12 PM

विपक्ष की तरफ उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज मंगलवार को विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और और एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेता मौजूद थे।

मार्गरेट अल्वा नामांकन दाखिल करने के मौके पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, शिवसेना नेता संजय राउत और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे।

विपक्षी दलों ने गत रविवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। इससे पहले सोमवार को ही NDA के साझा उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया था।

अल्वा की उम्मीदवारी के संदर्भ में रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्ष के नेताओं ने सोमवार को शरद पवार के आवास पर बैठक की थी। बैठक के बाद 80 वर्षीय अल्वा ने ट्वीट कर कहा था, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुश्किल चुनाव होगा, लेकिन मुझे किसी चुनौती से डर नहीं है। मैं सभी विपक्षी दलों के नेताओं को मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देती हूं। उन्होंने यह भी कहा था, मुझे पता है कि यह मुश्किल लड़ाई है, लेकिन राजनीति में जीत-हार कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा लड़ाई है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। वहीं छह अगस्त को मतदान होगा। और इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे। वहीं मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

Chhattisgarh