Nov 12 2025 / 2:42 PM

NIA की छापेमारी के खिलाफ पुणे में PFI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से गुरुवार को देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी के एक दिन बाद पुणे में जोरदार प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुणे में जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के जमकर नारे लगे।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता एनआईए की छापेमारियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से सड़कों पर उतरे थे और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये पीएफआई कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला कलेक्टर के ऑफिस के सामने जमा हो गए और एनआईए की अन्य एजेंसियों और पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारियों के खिलाफ जोर-जोर से नारे लगाने लगे। इनमें ‘अल्ला हू अकबर’ के साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी सुने गए’।

दरअसल पीएफआई के खिलाफ महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों में एनआईए की पिछले तीन दिनों से चल रही कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ नाम दिया गया है। एनआईए इन कार्रवाइयों को ईडी, एटीएस, जीएसटी और पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दे रही है। देश भर में 22 सितंबर को हुई छापेमारियों में करीब 106 लोगों को पकड़ा गया था।

महाराष्ट्र में ही करीब 20 ठिकानों पर छापेमारियां कर 20 लोगों को पकड़ा गया था। पकड़े गए पीएफआई कार्यकर्ताओं में से कुछ को हिरासत में लिया गया है और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सबसे पूछताछ शुरू है। आने वाले वक्त में इस पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावनाएं हैं।

Chhattisgarh