बुद्ध जयंती पार्क पहुंचे पीएम मोदी और जापानी पीएम, लस्सी पी और खाए गोलगप्पे
नई दिल्ली। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन के भारत दौर पर पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा सोमवार की शाम दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क पहुंचे। यहां दोनों प्रधानमंत्रियों ने बोधि वृक्ष पर प्रार्थना की। पुष्प भी चढ़ाए। इसके बाद दोनों नेताओं ने जापान-भारत के संबंधों पर टहलते हुए चर्चा की।
जहां दोनों नेता सैर सपाटा के साथ बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। दोनों के बीच की ये खास बॉन्डिंग भी दिखाई दी। पीएम मोदी ने देसी स्वाद का जायका लिया और जापानी पीएम को भी दिलाया। इस दौरान पीएम मोदी और जापानी पीएम किशिदा ने यहां गोल गप्पे भी खाए। दोनों नेता ने साथ में लस्सी और आम पन्ना का लुत्फ भी उठाया। इसके अलावा पीएम मोदी और जापानी पीएम किशिदा चाय की चुस्की भी लेते दिखे।
दरअसल, जापान के प्रधानमंत्री चार दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह भारत आए हैं। इसके बाद आज सुबह दोनों की दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। जहां दोनों कई अहम मसलों पर बातचीत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने साथ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आज हमने हमारी बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगाति की समीक्षा की। हमने रक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी सहयोग व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी विचारों पर अदान-प्रदान किया। सेमीकंडक्टर और अन्य क्रिटिकल टेक्नोलॉजी में विश्वस्त सप्लाई चेन के महत्व पर भी हमारे बीच सार्थक चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात एक और कारण से भी विशेष है। इस साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान जी-7 की इसलिए अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिल कर काम करने का यह उत्तम अवसर है। आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि जी-20 अध्यक्षता का महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है। भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी हमारे सांझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है।
