Nov 12 2025 / 3:07 AM

Modi 3.0: लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, तीसरी बार पीएम बनने से पहले लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने उनके घर पहुंचे।

पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता देते और हाथ पकड़कर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके बाद मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर गए और उनसे भी आशीर्वाद लिया। यहां से निकलकर मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।

यहां से पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन जाएंगे और प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उन्हें समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Chhattisgarh