विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़: पीएम मोदी ने किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रूपए की 10 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। छत्तीसगढ़ में अब और नौकरी के रास्ते खुलेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावोल्ट पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है। इस प्लांट से देशवासियों को बिजली उपलब्ध हो पाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि, मोदी हर घर को ‘सूर्य घर’ बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मोदी के लिए आप, मेरे साथी नागरिक, परिवार हैं। आपके सपने मेरे हैं और मैं उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
पीएम मोदी ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती और आजादी के बाद उसने सिर्फ सरकार बनाने पर ध्यान दिया लेकिन देश को आगे बढ़ाना उसके एजेंडे में नहीं था।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जिन्होंने देश पर लंबे समय तक शासन किया, उनकी सोच बड़ी नहीं थी। वे सिर्फ पांच साल के राजनीतिक स्वार्थ को ध्यान में रखकर फैसले लेते रहे। कांग्रेस ने बार-बार सरकार बनायी लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई, क्योंकि उनके मन में केवल था कि सरकार बनानी है। देश को आगे बढ़ाना उनके एजेंडे में नहीं था।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अभी भी परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे नहीं सोच पा रही है। जो लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं वे कभी आपके और आपके प्रियजनों के बारे में नहीं सोच सकते। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए सुनहरा और सुरक्षित भविष्य बनाने में व्यस्त हैं, वे कभी आपकी जरूरतों पर ध्यान नहीं दे सकते या आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं कर सकते।
पीएम मोदी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है, लोगों को 2 वर्ष का बकाया बोनस दिया जा चुका है। पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आदेश दे दिया गया है। बीजेपी जो कहती है वो कहकर दिखाती है, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। विकसित होने के किए जो कुछ चाहिए वो पहले था वो आज भी है।
